You are here
Home > slider > पुणे के ‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने लड़कियों के इनरवियर का रंग किया तय

पुणे के ‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने लड़कियों के इनरवियर का रंग किया तय

Share This:

पुणे के एक स्कूल ने अपने अजीब फरमान से विवाद खड़ा कर दिया है, फरमान में कहा गया है कि लड़कियों को स्कूल द्वारा बताए गए रंग के अंत:वस्त्र यानी इनरवियर पहनने को कहा गया है।दरअसल, यह फरमान बुधवार को पुणे के ‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने जारी किया है।

लड़कियों को विशेष रंग के इनरवियर पहनने के फरमान के खिलाफ अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया।अपको बता दें कि ‘एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल’ ने जो रंग तय किया है वो है सफेद तथा बेज रंग। स्कूल यहीं नही थमा प्रशासन ने यह भी तय कर डाला कि लड़कियां कितनी लंबी स्कर्ट पहनेंगी और जो स्टूडेंट्स और अभिभावक निमय का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल ने यह फरमान स्कूल डायरी में लिख कर दिया हैं और हमें इस पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया है।’दूसरी ओर, एक अन्य को-एड स्कूल में सभी छात्रों से विशेष समय पर शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा गया है।अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है,वहीं अधिकारियों को कहना है कि यह दिशा-निर्दश छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Top