You are here
Home > अन्य > सीएम योगी के झूठे वादे,चिकित्सालय में नही स्वास्थ्य सुविधाएं

सीएम योगी के झूठे वादे,चिकित्सालय में नही स्वास्थ्य सुविधाएं

Share This:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभालते ही कुछ बुनियादी सुविधाओं के लिए वादे किये थे, जिनमें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रमुखता पर थी। लेकिन जौनपुर के जिला चिकित्सालय में इसका असर ना के बराबर देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें, कि जौनपुर के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के लिए भटकना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में कुत्ता काटने, बंदरों काटने व अन्य जहरीले जानवरों के काटने के बाद लगने वाली सुई बीते कई दिनों से नदारत है। खासकर बरसात के मौसम में अक्सर विषैले जानवरों के काटने का खतरा ज्यादा रहता है।

जिला चिकित्सालय के होने के बावजूद भी किसी भी इंजेक्शन के ना होने से जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है। गरीब ग्रामीणों को प्राइवेट दुकानों पर जाकर महंगे दामों पर सुई खरीदकर लगवाना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार ने खुद यह माना है, कि 2 तारीख से सुई नही है, जिस कारण लोगों को नही लगा पा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है, कि जब खुद सुई लगाने वाला यह मान रहा है, कि सुई 2 जून से नही है।

तो यह स्पष्ट होता है, कि बीते काफी दिनों से जिला अस्पताल में सरकार द्वारा देखरेख नही की जा रही है। इसी कारण ग्रामीण तबके के लोग अपने आपको इस सरकार से खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडेय

Leave a Reply

Top