You are here
Home > slider > मानसरोवर यात्रा पर मौसम की मार, दो की मौत, अब भी फसे हुए है हजारों श्रद्धालु

मानसरोवर यात्रा पर मौसम की मार, दो की मौत, अब भी फसे हुए है हजारों श्रद्धालु

Share This:

कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी है। दोनों तीर्थयात्रियों की मौत बिगड़े मौसम की वजह से हुई है। वहीं अभी भी कई श्रद्धालु बिगड़े मौसम की वजह से नेपाल में फंसे हुए हैं। वहीं बुधवार को 96 तीर्थयात्रियों को बचा लिया गया है। खराब मौसम की वजह से तकरीबन डेढ़ हजार तीर्थयात्री अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए थे। इनमें से 104 तीर्थयात्रियों को हिलसा के सिमिकोट से मंगलवार को बचाया गया था।

भारी बारिश के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के रास्ते में 1500 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए थे। नेपाल में भारतीय दूतावास के आंकड़ों के अनुसार, 525 तीर्थयात्री सिमिकोट, 550 तीर्थयात्री हिलसा और तिब्बत की तरफ करीब 500 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। वहीं नेपाल में भारतीय दूतावास ने फंसे हुए तीर्थयात्रियों और परिवारवालों के लिए हॉटलाइन नंबर भी जारी किए हैं।  9851107006, 9851155007, 9851107021, 9818832398, कन्नड़- 9823672371, तेलुगू- 9808082292, तमिल- 9808500642, मलयालम- 9808500644।

 

Leave a Reply

Top