टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर खेल गए अपने पहले T-20 मैच में शानदर जीत हासिल की है। मंगलवार को खेले गए इस मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को मात दे दी। वहीं टीम इंड़िया के कप्तान विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली और इन 20 रनों की मदद से उन्होंने अपने 60वें मैच में 2000 रन पुरे किए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया। वहीं भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 163 रन बनाए और इस मैच को जीत लिया।
3 मैचों की इस T-20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। केएल राहुल ने 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है। इस शतक की बदौलत राहुल टी-20 में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मैच में 32 रन बनाए और राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। कुलदीप यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।