यूपी में योगी सरकार भले ही आम जनता को भरपूर बिजली की सप्लाई देने का दावा करे लेकिन बिजली अफसर सरकार की मंशा पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। ताज़ा मामला बिजली के ट्रांसफार्मरों से जुड़ा है , जिसमे बिजली विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार खुले आम ट्रांसफार्मर की क्वालिटी से खिलवाड़ करते है। इसका नतीजा ट्रांसफार्मर पोल पर लगते ही जल जाते है और आम जनता को बिजली की किल्लत के रूप में झेलना पड़ रहा है।
रौजा उपकेंद्र से जुड़े फतेहपुर सिकंदर (फुल्लनपुर ) रानी लक्ष्मीबाई बालिका इन्टर कालेज के पीछे लगा ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर दोबारा जल गया। ट्रांसफार्मर के बार-बार जलने से लोगों में आक्रोश है। पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप है। बीते शनिवार को उक्त ट्रांसफार्मर जल गया था। 48 घंटे के अंदर विभाग ने दूसरा ट्रांसफार्मर सोमवार को लगा दिया। इसके बाद मंगलवार की दोपहर फिर जल गया। उपभोक्ताओ का कहना है कि बिजली आने पर लो वोल्टेज की समस्या भी बराबर बनी रहती है। इस सम्बंध में स्थानीय उपभोक्ता नमोनारायण राय, गिरीश सिंह, बंसलोचल, गायत्री सिंह, मंजू देवी आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। मूलभूत जरूरतों में से एक बिजली न होने से न पीने का पानी मिल पा रहा है और न ही मोबाइल चार्ज हो पा रहे हैं। गांव में बिजली न रहने से ढिबरी युग की याद आ रही है। आज अगर एक दिन बिजली न रहे तो त्राहिमाम मच जाता है। टीवी, बल्ब, मोबाइल और बिजली से चलने वाले सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से की, ऑनलाइन शिकायत की और स्थानीय अधिकारियो को भी सूचना दी लेकिन हालात जस की तस हैं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनिल सिंह