मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक रोड ओवरब्रिज का स्लैब गिर गया, जिसके बाद से मौके पर राहत और बताव कार्य जारी है। ये ब्रिज अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास था, जिसके कारण अंधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7.30 बजे अचानक से ये ब्रिज गिर गया। इस हादसे में अभी तक 6 लोग घायल हुए हैं। वहीं मलबे में अब कोई फसा हुआ नहीं है।
#SpotVisuals: Part of Gokhale Bridge connecting Andheri East to West has collapsed on tracks near Andheri Station. 4 vehicles of Mumbai Fire Brigade present at the spot. Traffic on Western Line held up. #Mumbai pic.twitter.com/9A4XqPMV1e
— ANI (@ANI) July 3, 2018
मुंबई में जो रो़ड ओवरब्रिज गिरा हैं वो ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता है। इस ब्रिज का नाम गोखले ब्रिज है। रोड ओवरब्रिज का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरा है जिससे अंधेरी और विरार के बीच रेलवे सेवा प्रभावित हुई है। अंधेरी से विले पार्ले जाने वाली सभी 4 लाइनें बंद कर दी गई हैं। वहीं रेलवे के अधिकारियों का मानना हैं कि अगले 24 -25 घण्टों में रेलवे की सेवा वापस से चालू हो पाएगी।
5 injured sent to hospital. Don’t think anyone is trapped under debris. Railway admn, RPF, GRP, City Police are present & clearance of debris underway. Railway will probably starting functioning in next 4 hrs:R Kudvalkar,Railway Protection Force on Andheri bridge collapse.#Mumbai pic.twitter.com/VXXSMc2KC8
— ANI (@ANI) July 3, 2018
मंगलवार का दिन होने की वजह से लोगों अपने दफ्तरों का रूख कर रहे है। लेकिन जिस तरह से मुंबई की लोकल पर ब्रेक लगा है उससे लोगों को उनके दफ्तर तक पहुंचाने के लिए मुंबई में बेस्ट की 14 अतिरिक्त बसे चलाई गई है। ये बसे बोरीवली से चर्चगेट तक चलाई जानी है।
Part of Road Over Bridge collapsed in Mumbai’s Andheri West: Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) is running 14 extra buses between Borivali to Churchgate
— ANI (@ANI) July 3, 2018
ब्रिज के एक तरफ दो स्कूल हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों ने घर बा रखे है साथ ही पास में ही रेलवे स्टेशन है। यही कारण है कि ये ब्रिज काफी इस्तेमाल में आता है, हालांकि क्योंकि ये हादसा काफी सुबह हुआ इसलिए ब्रिज पर अधिक संख्या में लोग नहीं थे। वहीं मिल रही जानकारी के अनुसार जहा पर रोड़ ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा है वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही एक लोकल को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक गया। ऐसे में साफ तोर पर सोचा जा सकता हैं कि हादसा कितना बड़ा हो सकता था।
Part of Road Over Bridge collapses in Andheri: Two people injured in the incident. National Disaster Response Force (NDRF) team has also reached the spot. pic.twitter.com/j3kRVyzEmF
— ANI (@ANI) July 3, 2018