You are here
Home > slider > मानसून से कहीं राहत तो कहीं तबाही, अगले 48 घंटे भारी

मानसून से कहीं राहत तो कहीं तबाही, अगले 48 घंटे भारी

Share This:

मॉनसून के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं सोमवार शाम दिल्ली-एनसीएर समेत कई राज्यों में भारी बारिश हुई। दिल्ली, शिमला, मुंबई अहमदाबाद समेत कई जगहों पर मॉनसून की बारिश हुई। वहीं कई जगह मॉनसून की बारिश के बाद राहत मिली तो कई जगह इस बारिश ने तबाही मचा दी।

अहमदाबाद में तेज बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं शिमला में एक घर की दीवार ढह गई। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा, यहां तेज बारिश के बाद कई जगह बादल फटे और कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में तेज बारिश के बाद बादल फटा, जिसके बाद एडीएम कोर्ट रोड और मेन बाजार मार्ग पर मलबा आ गया। लोग डर गए और सुरक्षित जगहों पर अपनी जान बचाने के लिए चले गए।

वही बारिश के कारण सेराघाट में स्थित पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड की जगहों से चट्टाने खिसकने की खबरें आई। चंदों मिनटों में चट्टान सड़क पर आ गई। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में तेज बारिश होने की आशंका जताई है। देहरादून, पिथौरागढ़, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के चंपारण में भारी बारिश हुई और इसके बाद आए फ्लैश फ्लड ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया। बाढ़ के पानी ने नदी के किनारों को तहस-नहस कर डाला। वहीं चंपारण के पंडई नदी में पशु चराने गए किसान वहीं फंस गए। वहीं बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन इस बारिश ने लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर दी।

Leave a Reply

Top