You are here
Home > slider > मथुरा – जीआरपी ने पकड़ा तेजा गैंग को, ट्रेनों मे करते थे चोरी

मथुरा – जीआरपी ने पकड़ा तेजा गैंग को, ट्रेनों मे करते थे चोरी

Share This:

मथुरा। जीआरपी ने लम्बी दूरी की ट्रेनों मे चोरी की वरदात करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर छह से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने मौके पर से 18 मोबाइल, तीन चाकू और हजारों रुपये की नगदी बरामद की गयी है। जीआरपी ने बाताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।

जीआरपी ने अन्तर्राजिय तेजा गैंग के तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर ट्रेनों मे चोरी करने की वरदातो का खुलासा किया है। दरअसल, मथुरा के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को धर दवोचा, जिनके पास से  जीआरपी पुलिस ने 18 मोबाइल 3 चाकू सहित 74 सौ रुपए बरामद किए है।

वहीं पुलिस की माने तो यह तीनों शातिर चोर दिल्ली और आसपास के प्रदेशों में तेजा गैंग सक्रिय हैं। तीनों शातिर चोर उसी गैंग के सदस्य है जो लम्बी दूरी की ट्रेनो मे चोरी की वरदात को अंजाम देते है। फिलहाल जीआरपी पुलिस इन तीनों शातिर चोरों के इतिहास को खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बताया इनके विरुद्ध अन्य कई राज्यों ने संगीन धाराओं मुकद्दमा दर्ज है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे

Leave a Reply

Top