ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में 172 रनों की तूफानी पारी खेल एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में 172 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 229/2 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने 172 रनों की तूफानी पारी खेली जिस दौरान उन्होंने 76 गेंद ली। जिम्बाब्वे ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उन्हें मैच में 100 रनों से हार झेलनी पड़ी। एरॉन फिंच ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 16 चौके और 10 छक्के जड़े जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.32 रहा।
वहीं जिम्बाब्वे के सुलैमान मूर ने अपनी टीन के लिए सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 129 पर ही सीमट गई। एंड्रयू टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 वीकेट लिए ।