You are here
Home > slider > ‘सिंगर अंकित तिवारी’ के पिता पर हाथ उठाने वाली सेलिब्रिटी पर लगी,323 की धारा

‘सिंगर अंकित तिवारी’ के पिता पर हाथ उठाने वाली सेलिब्रिटी पर लगी,323 की धारा

Share This:

सिंगर अंकित तिवारी ने पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर अपने 58 साल के पिता राजेंद्र कुमार तिवारी पर मारपीट का आरोप लगाया है। अंकित तिवारी और उनके पिता ने इस मामले को लेकर पुलिस में FIR दर्ज कर दी है।

आपको बता दें, यह मामला रविवार दोपहर में मुंबई के एक मॉल का है। इस घटना को लेकर पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने की बात की है।

इस पूरे मामले पर बातचीत में सिंगर अंकित तिवारी ने पूरी घटना को बताते हुए कहा, “हमारी पूरी फैंमली रविवार की दोपहर को मुंबई के मलाड इलाके के एक मॉल में साथ गए हुए थे। उस समय मैं अपने पापा, भाई, मेरी भतीजी परी के साथ वहां था। मेरी भतीजी परी ने गेम जोन में जाकर खेलने की इच्छा जताई, जबकि हम लोग कह रहे थे, की पहले खाना खा लेते है, लेकिन पापा परी को लेकर गेम जोन में जा रहे थे, कि तभी वहा मौजूद एक महिला ने मेरे पिताजी को अपने लेफ्ट हाथ से पंच मारा। जिसकी वजह से पापा की राइट आंख पर चोट लग गई।

जैसा की हमेशा होता है। मेरे पापा ने हमें कुछ बताना नहीं चाहा, लेकिन उनकी आंसू भरी आंख जिसपर चोट भी थी, देखकर हमारी रूह कांप गयी और हमें पता लगा गया था, कि पापा के साथ कुछ ना कुछ तो हुआ है। फिर पापा ने रोते हुए सबकुछ बता दिया।

अंकित तिवारी ने कहा, कि अगर आप सीसीटीवी फुटेज देखें तो आपको पता चलेगा, की मेरे पिताजी की कोई गलती नही थी। भीड़भाड़ के बीच शायद खुद को सेलिब्रिटी समझते हुए, उस महिला को किसी का पास से गुजरना मंजूर नही था।

इस मामले को लेकर बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Top