गुरुग्राम में हाल ही में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध हथियार भी बरामद किए है। पुलिस ने आरपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।
आपको बता दें, कि पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया है, कि 12 जून को राहुल पर सेक्टर 7 एक्सटेंशन के पास गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना को सेक्टर-9 थाना में दर्ज कर लिया गया था।
बता दें, कि राहुल का तपिश शर्मा नाम के युवक से 2-3 साल पहले झगड़ा हो गया था। इस झगडे़ में तपिश का हाथ टूट गया था। इसी कारण तपिश राहुल से रंजिश रखने लगा था। इस घटना को लेकर तपिश की तरफ से अंकुर और 3 अन्य लडक़ों ने राहुल पर 12 जून को गोली चला कर हमला कर दिया।
इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरपियों की पहचान अंकुर, दर्शन, अरुण तथा तपिश प्रताप नगर गुरूग्राम के रूप में हुई है। इनमें से तीन आरपियों का पहले से ही पुलिस में आपराधिक रिकार्ड रह चुका है और ये तीनों जेल भी जा चुके है। पुछताछ में आरेपियों ने बताया, कि जमानत पर बाहर आने के बाद ही उन्होंने राहुल पर हमला किया था।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक