You are here
Home > अन्य > यूपी में लगातार बारिश ने खोली सरकार की पोल,सड़कें पानी में गायब

यूपी में लगातार बारिश ने खोली सरकार की पोल,सड़कें पानी में गायब

Share This:

बस्ती सहित यूपी के कई जिले मे दो दिन से हो रही लगातार बारिश से आम लोगो की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। बारिश के कारण सडकों पर पानी का सैलाब आ चुका है। बारिश की वजह से कई इलाको में जगह-जगह पानी भर गया है।

लगातार बारिश से सरकारी इंतजामों की पोल खुलनी भी शुरु हो गई है। अब आप  बस्ती के महाराजगंज कस्बे को ही देख लिजिये,जहां कस्बे की मुख्य बाजार की सडक पर इस कदर बरसात का पानी भरा हुआ है, कि मानो जैसे यह कोई तालाब हो।

सिर्फ दो ही दिन की बारिश मे सडक पर लोगों का चलना दूरभर कर दिया है। मगर लोगों को अपनी जरुरत की चीजो का लेने के लिये इस लबालब भरे पानी से होकर जाना पड रहा है। अक्सर ऐसे ही थोड़ी सी बरसात के बाद यूपी के कई जिलों की सड़क पानी में गायब हो जाती है और लोगों को सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

Leave a Reply

Top