You are here
Home > breaking news > बुराड़ी केस:-जानें क्या है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह

बुराड़ी केस:-जानें क्या है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह

Share This:

बुराड़ी केस: क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
1.एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो बच्चों और बुजुर्ग महिला नारायण देवी समेत 8 लोगों का पोस्टमार्टम किया गया है। अब तक पुलिस को गला घोंटे जाने या हाथापाई के कोई संकेत नहीं मिले है।

2.पुलिस ने बताया कि दस लोग लोहे के जाल में फांसी से लटके थे,जबकि 77 वर्षीय महिला घर के दूसरे कमरे में मृत मिली थी। पहले यह आशंका जताई जा रही थी, कि नारायण देवी की मौत गला घोंटे जाने से हुई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है, उनकी मौत भी फांसी लगने के कारण हुई है, क्योंकि रस्सी उनके शव के पास लटकी हुई पाई गई थी।

3.पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब यह जांच का विषय है,कि उनके गले से रस्सी को निकाला किसने होगा।उन्होंने कहा,‘‘शुरुआती जांच में ऐसा लगता है, कि उन सभी की मौत फांसी पर लटकने की वजह से ही हुई है। अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।’’

मृतकों की पहचान नारायण देवी (77),बेटी प्रतिभा (57) दो बेटे भावनेश (50) और ललित भाटिया (45) के रूप में हुई है। भावनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15), ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उनका 15 साल का बेटा शिवम, प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33)

बताया जा रहा है, कि मृतक परिवार ने रात में खाने के लिए 20 रोटियां मंगवाई थी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर लोगों के पेट खाली थे।

Leave a Reply

Top