उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिन 8 जिलो में भारी बारिश के होने की संभवना जताई गई है, उन जिलों में 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
पिथौरागढ़ में फटा बादल
वहीं, भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फट गया है। बादल फटने से सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया जिस वजह से शहर में तेज प्रवाह के साथ पानी का सैलाब घुस गया। इसके साथ ही उत्तराखंड के मुनस्यारी में भी बादल फटने की खबर है।
#WATCH: Cloudburst hit Munsiari’s Balati in Pithoragarh this morning, dam of Seraghat Hydro Power Project was also damaged. No casualties have been reported. #Uttarakhand pic.twitter.com/YLyQWS2BRF
— ANI (@ANI) July 2, 2018
उत्तराखंड के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए परेशानीयों को बढ़ा दिया है। भारी बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कुंजापुरी मंदिर के पास बंद हो गया है। मौके से मलबा हटाने के लिए कई जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।