रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में रविवार को क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया ने डेनमार्क को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनल्टी शूटआउट से हराया। इससे पहले डेनमार्क और क्रोएशिया ने निर्धारित 90 मिनट के समय में 1-1 की बराबरी पर रहीं और मैच में मिले 3 मिनट के इंजरी टाइम में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।
मैच के शुरूआत में हुए गोल
डेनमार्क के खिलाड़ी माथीस जोर्जेंसन ने मैच के पहले मिनट में गोल कर को क्रोएशिया पर 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के शुरूआत में ही गोल खाने के बाद क्रोएशिया सभला और मैच के चौथे मिनट में मारियो मंडज़ुकिक ने गोल कर अपनी टीम को डेनमार्क के बराबर ला खड़ा किया।
गोल बिन सूखा रहा दूसरा हाफ
मैच के शुरूआत में हुए गोल के बाद पहला हाफ खत्म होने तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। मैच का दूसरा हाफ भी गोल के बिना सूखा ही रहा और इंजरी टाइम मिलने तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद क्रोएशिया और डेनमार्क को तीन मिनट का इंजरी टाइम भी दिया गया जिसमें भी कोई गोल नहीं हो सका। डेनमार्क ने मैच के दौरान अच्छा खेल दिखाते हुए कई बार गोल के मौके बनाए लेकिन ये इनते काफी नहीं थे कि वो क्रोएशिया के डिफेंडर्स को भेद सके। दोनों टीमों को 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया लेकिन इसका भी कुछ फायदा नहीं हुआ।