You are here
Home > slider > सावधान ! अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो बिल्कुल अलर्ट रहें

सावधान ! अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो बिल्कुल अलर्ट रहें

Share This:

सावधान ! अगर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं,तो बिल्कुल अलर्ट रहें,क्योंकि ठग गिरोह एटीएम के अंदर आपका एटीएम बदल कर कब आपके रुपये उडा देंगे,आप समझ ही नही पायेंगे।रोडवेज के HDFC बैंक के ATM से एक ठग ने किसी का कार्ड बदलकर निकाल लिए 40 हजार रुपये,शहर के कोतवाली क्षेत्र में लगे ATM असुरक्षित हो गए हैं।

हैकर ATM बदल कर रुपया निकाल ले रहे हैं।यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जखनी ग्राम निवासी राजेश यादव की बहन के साथ हुआ।राजेश की बहन रोडवेज के HDFC बैंक के ATM  से रुपए निकालने गईं थी कि इसी बीच कार सवार दो युवक आतें हैं और सहयोग करने के नाम पर ATM की अदला बदली कर लेतें हैं, और थोड़ी देर बात खाते से 40,000/- रुपया निकाल लेते हैं।

बैंक के रिकार्ड के मुताबिक अदला बदली के दौरान जो ATM राजेश यादव की बहन को दिया गया,उस व्यक्ति के खाते से 19 जून को मुंडेरवा के यूनियन बैंक के ATM से 30,000/- रुपए निकाल लिए गए थे।फिलहाल मामला कोतवाली में दर्ज है और पुलिस कुछ नही कर रही है।

इसी तरह की घटना कोतवाली के सामने एक्सिस बैंक के ATM से संतकबीरनगर के राकेश द्विवेदी के साथ भी हुई है,जिसमें पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है,एएसपी पंकज पांडे ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब विडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही ठग गिरफ्त में होंगे।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top