You are here
Home > breaking news > 47 की मौत का जिम्मेदार कौन, कहा था उत्तराखण्ड प्रशासन

47 की मौत का जिम्मेदार कौन, कहा था उत्तराखण्ड प्रशासन

Share This:

उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में यात्रीयों से भरी एक बस खाई में गिर गई जिसमें 47 लोग की मौत हो गई। अब इस घचना के बाद का एख वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स लाशों की संख्या गिनता नगज आ रहा हैं औऱ अंत में कहता है 47, 47 लोग चले गए। इस वीडियों में साफ तौर पर एक बात सामने आ रही है वो ये कि घटना के बाद तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है। वहीं इस घचना के बाद मुख्यमंत्री ने मृतकों को 2-2 लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

 

इस पूरे मामले में उत्तराखण्ड प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। जहां यह दुर्घटना हुई वहां कई घण्टों के बाद तक मौके पर कोई भी सरकारी मशीनरी नहीं पहुंची। ये स्थिती तब है जब पूरे उत्तराखण्ड को खराब मौसम के चलते उसे हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही एक जानकारी जो निकलकर सामने आ रही है वो ये कि जो बस थी वो 28 सीटर थी परंतु उसमें 47 लोग सवार थे। तो क्या किसी सरकारी तंत्र ने इस पर कहीं गौर नहीं किया। अगर साशन प्रशासन अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते तो शायद आज ये जिंदगियां बच सकती थी जो एक ही झटके में छीन गई।

 

Leave a Reply

Top