उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में यात्रीयों से भरी एक बस खाई में गिर गई जिसमें 47 लोग की मौत हो गई। अब इस घचना के बाद का एख वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स लाशों की संख्या गिनता नगज आ रहा हैं औऱ अंत में कहता है 47, 47 लोग चले गए। इस वीडियों में साफ तौर पर एक बात सामने आ रही है वो ये कि घटना के बाद तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है। वहीं इस घचना के बाद मुख्यमंत्री ने मृतकों को 2-2 लाख रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
Compensation of Rs 2 lakh to the next of kin of the dead&treatment of injured will be take care of by the govt, appropriate compensation will also be given to the injured. Magisterial inquiry has been ordered: #Uttarakhand CM TS Rawat on Nainidhanda accident that claimed 20 lives pic.twitter.com/B7BjgazunX
— ANI (@ANI) July 1, 2018
इस पूरे मामले में उत्तराखण्ड प्रशासन की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। जहां यह दुर्घटना हुई वहां कई घण्टों के बाद तक मौके पर कोई भी सरकारी मशीनरी नहीं पहुंची। ये स्थिती तब है जब पूरे उत्तराखण्ड को खराब मौसम के चलते उसे हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही एक जानकारी जो निकलकर सामने आ रही है वो ये कि जो बस थी वो 28 सीटर थी परंतु उसमें 47 लोग सवार थे। तो क्या किसी सरकारी तंत्र ने इस पर कहीं गौर नहीं किया। अगर साशन प्रशासन अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते तो शायद आज ये जिंदगियां बच सकती थी जो एक ही झटके में छीन गई।