You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > भारत की 19 वर्षीय बेटी अंशिका ने भारत को दिलाया 15वां गोल्ड मेडल

भारत की 19 वर्षीय बेटी अंशिका ने भारत को दिलाया 15वां गोल्ड मेडल

Share This:

उत्तर प्रदेश की अंशिका गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव हापुड मुहम्मदपुर खुड़लिया पहुची। ग्रामीणों ने अंशिका का ढोल बजा कर जोरदार स्वागत किया। हापुड़ की 19 वर्षीय बेटी अंशिका ने भारत को 15वां गोल्ड मेडल दिलाया है।

आपको बता दें, अंशिका का पुश्तेनी गांव हापुड का मुहम्मदपुर खुड़लिया है, जहां अंशिका के साथ-साथ अंशिका के पिता सतेंद्र कुमार भी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रह चुके है। सतेंद्र कुमार को अर्जुन पुरुस्कार से भी सम्मनित किया जा चुका है।

सतेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों के लिए  गांव खुडलिया में एक ‘शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी’ भी  शुरू की हुई है, जिसमे कोई भी  अपना  रजिस्ट्रेशन कराकर प्रेक्टिस कर सकता है। आंशिक ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवार को दिया।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी

Leave a Reply

Top