You are here
Home > slider > बुराड़ी कांड- ‘खुदकुशी या हत्या’ पता लगाना पुलिस के बस में नही अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच

बुराड़ी कांड- ‘खुदकुशी या हत्या’ पता लगाना पुलिस के बस में नही अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच

Share This:

बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत के राज से अब पर्दा हटने लगा है।अब इस मामले को पुलिस की जगह क्राइम ब्रांच सम्भालेगी।पुलिस को घर के अंदर से एक अधूरा सुसाइड नोट मिला है जिससे पता चला है कि घर के ही तीन सदस्यों ने पहले खुदकुशी की योजना बनाई थी।हालांकि बाद में तीनों व्यक्तियों ने परिवार के शेष सदस्यों की हत्या का फैसला किया।

बताया जा रहा है कि इन्हीं तीन सदस्यों ने खाने में कुछ मिलाकर घर के बाकी सदस्यों को पहले बेहोश किया,उसके बाद सभी के हाथ-पैर बांधकर उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया।सभी घर वालों को एक तरह से नही मारा गया क्योंकि बुजुर्ग सदस्य नारायणा की गला दबाकर हत्या की गई है।बुजुर्ग महिला की हत्या के संबंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

घर में रह रही बुजुर्ग की विधवा बेटी प्रतिभा की गला रेतकर हत्या कर दी गई उसके बाद फांसी पर लटकाया गया।फोरेंसिक टीम ने घर में तमाम जगहों के फिंगरप्रिंट ले लिए हैं, उम्मीद की जा रही है कि इस पूरी घटना को अंजाम देते समय, सबसे पहले घर के पालतू कुत्ते को छत पर ले जाकर बांध दिया गया होगा।

मृतकों की कॉल रिकॉर्ड भी खंगाली जा रही है,उम्मीद है कि इन कॉल डीटेल्स की मदद से वारदात के बारे में कोई जानकारी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Top