गाजियाबाद ऐलिवेटिट रोड पर दिल्ली की तरफ जा रही होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई। जिसके कारण पूरे रोड पर जाम लग गया। गाड़ी में पांच लोग सवार थे जो आग लगने से पहले ही बाहर आ गये जिससे कोई जान की हानि नहीं हुई आग लगने गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि कार दिल्ली की तरफ से इंदिरापुरम की तरफ बढ़ी थी और इंदिरापुरम से थोड़ा सा आगे चलने पर ही कार में अचानक से आग लग गई थी। आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया।
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि कार में सवार पांच लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय कार की रफ्तार भी काफी ज्यादा थी। एलिवेटेड रोड पर अमूमन गाड़ियां तेज रफ्तार में ही चलती हैं। चलती गाड़ी में आग लगने के बाद आसपास से निकल रही गाड़ियां भी आपस में टकराते हुए बची। इस दौरान अफरातफरी माहौल हो गया।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा