You are here
Home > slider > इस मुस्लिम महिला ने उर्दू में लिखी रामायण, जानें कौन है ये और क्यों किया अनुवाद

इस मुस्लिम महिला ने उर्दू में लिखी रामायण, जानें कौन है ये और क्यों किया अनुवाद

Share This:

यहां देश हिंदू-मुस्लिम को लेकर लड़ रहा है, लेकिन इस बीच एक मुस्लिम ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने हिंदू-मुस्लिम पर लड़ाई करने वाले लोगों को करार जवाब दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक मुस्लिम महिला ने हिंदुओं के प्रसिद्ध धर्मग्रन्थ यानि रामायण को ऊर्दू में लिखा है। इसके साथ ही इस महिला ने देश की गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय दिया है।

साथ ही उन्होंने आपसी भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की है। इस महिला का नाम डॉक्टर माही तलत सिद्दीकी है और ये कानपुर के प्रेमनगर इलाके की निवासी हैं। रामायण का उर्दू में अनुवाद करने के पीछे माही का मकसद हिंदू समुदाय के अलावा मुस्लिम समुदाय को रामायण की अच्छी बातों के बारे में बताना है।

माही के अनुसार रामायण को बहुत ही खूबसूरती के साथ लिखा गया है। साथ ही उनका कहना है कि बाकी धर्मग्रन्थों के पवित्र शब्दों की तरह रामायम भी हमें शांति और भाईचारे का संदेश देती है। वहीं रामायण का अनुवाद करने के बाद अब माही को शांति का अहसास हो रहा है।

Leave a Reply

Top