भारत और आयरलैंड के बीच T-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार रात को खेला गया। खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 143 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की T-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आयरलैंड को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब मेजबान टीम 12.3 ओवर में महज 70 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को 143 रनों से जीत लिया। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को कुछ समझने का मौका ही नहीं दिया। आयरलैंड के 7 बल्लेबाज तो दोहरे अंक को भी नहीं छू सके।
वहीं युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने आयरलैंड को 3-3 झटके दिए। उमेश यादव ने 2 विकेट लिए। साथ ही हार्दिक पांड्या और सिद्धार्थ कौल ने 1-1 विकेट झटके। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन गैरी विल्सन के बल्ले से निकले। भारत की ये T-20 मैचों में सबसे बड़ी जीत है।