You are here
Home > slider > गुरुग्राम- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक, बाल बाल बचे मुख्यमंत्री

गुरुग्राम- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में बड़ी चूक, बाल बाल बचे मुख्यमंत्री

Share This:

गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्निंग वॉक के वक्त एक युवक ने तेज रफ्तार कार घुसा दी। सीएम उस वक्त सुरक्षा घेरे में थे। बड़ी तेजी से मुख्यमंत्री को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। युवक की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और स्टंट दिखाने के चक्कर में सीएम की सुरक्षा घेरे में घुस गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर अभी सुरक्षा एजेंसियां हौज फौज की स्थिति में थी कि तभी हरियाणा के मुुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर एक कार चालक ने खतरा पैदा कर दिया। सीएम मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, उनके साथ सुरक्षाकर्मियों का पूरा दल भी था कि तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की आई-20 कार सीएम की आेर बढ़ती चली आई। कार को एक दम से आता देखा सुरक्षाकर्मी और खुद सीएम सकते में आ गए। एक बार तो एेसा लगा कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से कार चालक ने कार को सीएम सुरक्षा बेड़े में घुसा दिया है। हालांकि जब कमांडों ने दौडक़र कार को रूकवाया तो पता चला कि कार चालक युवक अपने एक दोस्त के साथ कहीं जा रहा था। पुलिस को देख उसने गाड़ी बड़ी तेजी से घुमा दिया। वह सीधे सीएम सुरक्षा में घुस गया। इससे पहले भी मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में घुसकर एक युवक ने काली स्याही सीएम पर फेंक दि थी। इसके बाद से ही सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। एसीपी शमसेर सिंह के मुताबिक गाड़ी को जब्त कर लिया गया है व युवक का गलत तरीके से गाड़ी चलाने के आरोप में चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक नशे में भी था।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top