You are here
Home > slider > मोदी सरकार ने लॉच किया एक ऐसा ऐप, जो दूर करेगा जीएसटी से जुड़ी समस्याएं

मोदी सरकार ने लॉच किया एक ऐसा ऐप, जो दूर करेगा जीएसटी से जुड़ी समस्याएं

Share This:

जीएसटी यानी माल एवं सेवा कर जिसे लागू हुए अब पूरा एक साल हो चुका है।इस दौरान जीएसटी ने काफी चीजों के टैक्स में बदलाव किया।जहां कुछ सामान और सेवा को ऊपरी टैक्स स्लैब से नीचे लाया गया तो कुछ का रेट बढ़ा दिया गया।उत्पादों व सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी की सही जानकारी न होने की स्थिति में कोई भी दुकानदार या कारोबारी आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है।ऐसे में आपके पास रेट्स की सही जानकारी होनी चाहिए।

किस सामान पर कितना जीएसटी लग रहा है, इसकी जानकारी आप किसी भी पल हासिल कर सकते हैं,इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करना है।भाजपा सरकार की तरफ से एक ऐप लॉच किया गया है ‘जीएसटी रेट फाइंडर’।इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है।

इसे आप एक बार डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन में रख सकते हैं और जब चाहें तब जानकारी हासिल कर सकते हैं।ऐप में रेट्स के हिसाब से कैटेग्री बनाई गई हैं।आप जिस सामान के रेट्स चेक करना चाहते हैं वो आप आसानी से जीएसटी रेट फाइन्डर ऐप में देख सकते हैं।

Leave a Reply

Top