28 जून को यात्रा के पहले दिन से ही हो रही लगातार बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। जिसके बाद से यात्रियों की सुरक्षा देखते हुए आज अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से रोक दी गई है।आपको बता दें, कि खराब मौसम के चलते श्रद्धालुओं को जम्मू कैंप पर ही रोका दिया गया है। खबरों की मानें तो भूस्खलन की वजह से काली माता ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है।
जिसकी वजह से बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को रोकनी पड़ी। यात्रा के तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा पर खराब मौसम ने ब्रेक लगा दिया है। सड़कों की हालत इतनी खराब है, कि श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए आगे जाने से मना कर दिया गया है।
तेज बारिश की वजह पवित्र गुफा के रास्ते का करीब 100 मीटर ट्रैक बारिश में बह चुका है। इसके साथ-साथ छोटे-छोटे पुल भी बारिश की तेज धारा में बह गए है। जिसको ठीक करने में अभी समय लगेगा। वहीं मौसम विभाग ने अभी मौसम खुलने का कोई अनुमान नही लगा पाई है।
60 दिन की इस अमरनाथ यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा चुके है।