You are here
Home > slider > अलीगढ़- फर्जी आईएएस, आईपीएस के बाद अब फर्जी एसडीएम

अलीगढ़- फर्जी आईएएस, आईपीएस के बाद अब फर्जी एसडीएम

Share This:

प्रदेश में फर्जी आईएएस, आईपीएस के बाद अब फर्जी एसडीएम को पकड़ा गया है। अलीगढ़ पुलिस ने फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ में एलएलबी छात्रा बनी मुजफ्फरपुर की फर्जी एसडीएम जिसे एसडीएम कोल ने शक के आधार पर पकड़ा। इसके बाद बन्ना देवी थाना की फोर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से की गई पूछताछ में फर्जी एसडीएम अब बता रही है एलएलबी की छात्रा। अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी पुलिस द्वारा एक फर्जी महिला एसडीएम को पकड़ा गया है, जो कि तहसील कोल में पहुंच कर अपने को बिहार के हाजीपुर में एसडीएम बताकर एक जमीन के मामले में सिफारिश करने पहुंची थी और एक जगह किसी जमीन पर कब्जा भी करवा दिया है।

अलीगढ़ पुलिस के अनुसार थाना इगलास इलाके की रहने वाली ममतेश ने एसडीएम कोल जो कि जॉइंट मजिस्ट्रेट हैं उनको को फोन पर कॉल आई जिसमें एक महिला द्वारा अपने आप को बिहार इलाके की एसडीएम बताते हुए कॉल इलाके एक प्रॉपर्टी जो कि काफी बड़ी रकम की बताई जा रही हैं।  उसमें उस पार्टी की मदद करने को कहा, लेकिन एसडीएम कॉल को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस टीम को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बताये गए स्थान पर जानकारी की की गई तो वहाँ के जिलाधिकारी कार्यालय से ऐसी किसी भी महिला का एसडीएम होने इंकार कर दिया गया, जिसके बाद इस फर्जी महिला को एसडीएम कॉल द्वारा तहसील से पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया, जिसके विरुद्ध फोर्जरी में मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाई के आदेश एसएसपी द्वारा दे दिए गए हैं।

एसडीएम कोल जोगेंद्र सिंह ने आज एक फर्जी महिला एसडीएम शक के आधार पर पकड़ा। इसके बाद बन्ना देवी थाना की फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम कोल दिनों से सरसौल क्षेत्र की मनु शर्मा उर्फ मनु उनके पास क्वार्सी के गांव देवसैनी की जमीन का मामला लेकर आ रही थी। वह अपने को बिहार का बीपीएस अधिकारी व एसडीएम मुजफ्फरपुर बताती थी। पहले एक बार इनके जमीन का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन पिछले दिनों शक हुआ तो इसकी जांच कराई गई। इस नाम का अधिकारी कोई वहां नहीं निकल।

ममतेश ने पहले खुद को बिहार के मुजफ्फरनगर का एसडीएम बताया। इसके बाद फिर बताया कि वह प्रशिक्षु पीसीएस है और मेडिकल अवकाश पर हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि मुजफ्फरपुर पूर्व में कुंदन सिंह और पश्चिम मुजफ्फरपुर में जे प्रियदर्शनी एसडीएम के रूप में तैनात हैं। आरोपित खुद को एलएलबी की पढ़ाई करना भी अब बता रही है तो वहीँ पुलिस कस्टडी में आरोपी फर्जी महिला एसडीएम का कहना है कि मैंने पीएसएस किया लेकिन एसडीएम नहीं हूँ, कीसीएस किया है तो एसडीएम बताने में क्या हर्ज है, आगे आने वाले कुछ महीनों में एसडीएम बन ही जाउंगी ना।

हिंद न्यूज टीवी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top