मध्य प्रदेश के मंदसौर में ‘निर्भया कांड’ जैसी ही एक दिल दहला देने वाले मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है।वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि ‘यह घटना दरिंदगी की इंतेहा है और हम आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाएंगे।’
पुलिस अब यह जानकारी जुटा रही है,कि आरोपी ने घटनाक्रम को किस तरह अंजाम दिया और क्या उसके साथ गिरफ्तार दूसरे आरोपी की क्या भूमिका थी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जो दरिंदे हैं वो जल्द से जल्द फांसी पर लटकें इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,जल्द सुनवाई करेंगे,जल्दी सजा हो जाए वो फांसी के फंदे पर लटकें इसका प्रयास करेंगे।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मीनू मंसूरी ने कहा पूरे समाज ने फैसला लिया है कोई मुस्लिम केस नहीं लड़ेगा, परिवार का बहिष्कार करेगा, जब भी फांसी होगी उसे कब्रिस्तान में दफनाया नहीं जाएगा।मामले के पहले आरोपी इरफान को बुधवार को गिरफ्तार किया गया, दूसरा 22 साल का आसिफ शुक्रवार गिरफ्तार हुआ।