जौनपुर- कलक्ट्रेट परिसर में भू अभिलेखागर में नकल के नाम पर पैसे मागने की लगातर मिल रही शिकायतों के तहत, डीएम के आदेश पर एक टीम गठित की गई, जिसमें SDM और ट्रेनिंग एसडीएम आदि को लगाया गया।
आपको बता दें, कि ट्रेनिंग SDM चंद्रशेखर से एक उर्दू बाबू के नाम पर साढ़े पांच सौ रुपया मांग रहा था। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर और तहसीलदार की टीम ने की कार्यालय की छापेमारी की तो छापेमारी के दौरान पीछे के खुले दरवाजा से आरोपी बाबू फरार हो गया।
कार्यालय में छापा पड़ने से हड़कंप मच गया। काफी छानबीन के बाद भी उर्दू बाबू या मास्टर उर्फ निजामुद्दीन का कोई पता नही चला पाया।SDM सदर प्रियंका प्रियदर्शनी ने भू अभिलेख के इंचार्ज को यह हिदायत दी है, कि कैसे भी उस उर्दू बाबू को शाम तक उपस्थित किया जाए। इस विषय में जब SDM सदर प्रियंका प्रदर्शनी से पुछा गया तो उन्होंने कहा-भूलेख विभाग में पैसे के लेनदेन की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी।
जिसकी जांच के लिए जौनपुर जिलाधिकारी ने टीम गठित की जिसके तहत हम लोगों ने यह जांच अभियान चलाया। रिश्वत दिखाई नही पड़ती। यह एक जांच का विषय है, कि इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन से लोग लिप्त हैं और कहां तक फैला हुआ है
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे