अब तक आपने कई चंद्रग्रहण देखें होंगे, लेकिन अब आप 21वीं सदी का सबसे लंबा खग्रास चंद्रग्रहण देखने वाले हैं। जुलाई में 21वीं सदी का सबसे लंबा खग्रास चंद्रग्रहण लगने वाला है। इसके साथ ही 13 जुलाई और 11 अगस्त को दो खंडग्रास सूर्यग्रहण पड़ेंगे।
इन तीनों ग्रहणों में खग्रास चंद्रग्रहण का ज्योतिषीय प्रभाव गहरा होना लगभग तय है। ज्योतिषीय दृष्टि के अनुसार इस दौरान सुनामी, आगजनी, भूकंप जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। वहीं पृथ्वी की कक्षा में मौजूद विभिन्न देशों के हजारों सैटेलाइट्स पर भी इसका असर पड़ सकता है। साथ ही विमान सेवा पर भी इसका असर पड़ता हुआ दिख सकता है।
27 जुलाई को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रणह रहने वाला है। ये 6 घंटे 14 मिनट तक रहेगा। इसमें पूर्णचंद्र ग्रहण की स्थिति 103 मिनट तक रहेगी। भारत में ये लगभग 11 बजकर 55 मिनट से स्पर्श कर लगभग 3 बजकर 54 मिनट पर पूर्ण होगा।