किसान आंदोलन के तहत गाजियाबाद में आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इसके लिए अगर सरकार से सीधा टकराव भी करना पड़ा तो हम किसानों के हितों की रक्षा करने में पीछे नहीं हटेंगे।
टिकैत ने कहा कि जिस तरह से केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है वह एक घातक संकेत है क्योंकि जिस देश में किसानों की अनदेखी की जाती है,वह देश पतन की ओर अग्रसर हो जाता है।कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर लगभग 1:00 बजे महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि गाजियाबाद जनपद में भी प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह किसान बेहाल और परेशान हैं।
जिन की समस्याओं की ओर जिला प्रशासन केंद्र सरकार या राज्य सरकार किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही है।गाजियाबाद में कई बिल्डर्स किसानों की जमीन को कौड़ियों के दाम खरीद कर लाखों करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं,जबकि देश का अन्नदाता भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है।ऐसे में किसानों के लिए एक आंदोलन अत्यंत आवश्यक है।
जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है,इसलिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार से भी बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है,अगर बात नहीं बनी तो फिर अन्नदाता यह दिखा देगा कि उसकी शक्ति और प्रभाव में कितना असर है।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट]