मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के जनता दरबार में लगभग 150 से ज्यादा लोगों की भीड़ के बीच एक महिला नें शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे पूरे जनता दरबार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस-प्रशासन इससे पहले कुछ समझ पाते की महिला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को खूब खरी-खोटी सुना दी। इस बीच मुख्यंमत्री उस महिला से कहते रहे कि मैं तुम्हे संस्पेंड कर दूंगा, लेकिन महिला उन्हें मादी देती रही। और जब मुख्यंमत्री ने कहा कि इसे संस्पेंड कर दो तो महिला ने उन्हें चोर तक कह दिया।
दरअसल, महिला 20 सालों से उत्तरकाशी के प्राइमरी स्कूल में तैनात है और लंबे समय से महिला अपने स्थानांतरण की मांग कर रही है लेकिन अबतक ट्रांसफर ना होने गुस्साई महिला ने अपना सारा गुस्सा सीएम और जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों पर निकाल दिया।