You are here
Home > breaking news > यूपी सरकार का बेचा हुआ चार्टर्ड विमान मुंबई में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

यूपी सरकार का बेचा हुआ चार्टर्ड विमान मुंबई में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

Share This:

मुंबई के घाटकोपर में उत्तर प्रदेश सरकार का विमान VT-UPZ, किंग एयर C90 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फायर ब्रिगेड टीमों ने जगह पर जाकर बचाव कार्य जारी।जहां दूर्घटना हुई वहां से ऐयरपोर्ट 5 से 7 किलोमीटर दूर है। हादसे में 5 लोगों के मौत की खबर है।

उत्तर प्रदेश सरकार  की ओर से बयान आया कि ये सरकार यूपी सरकार का नहीं है। यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY U Y Aviation Pvt Ltd. को बेच दिया था.

मिली जानकारी के अनुसार मुबंई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में ये प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मौके पर दमकल की टीम मौजूद है, प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई।यह विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था, कहां से कहां जा रहा था, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।मुबंई के घाटकोपर में जागृती बिल्डींग के पास यह विमान गिरा है। 

Leave a Reply

Top