You are here
Home > slider > पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, सहारनपुर के रास्ते उत्तराखंड में होने वाली थी सप्लाई

पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, सहारनपुर के रास्ते उत्तराखंड में होने वाली थी सप्लाई

Share This:

सहारनपुर पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर एक ट्रक से अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में  सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने मौके से ट्रक में मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ चल रही है पकडी गई 630 पेटी शराब कीमत लाखों में आंकी जा रही है।आपको बता दें की सहारनपुर पुलिस और सहारनपुर सर्विलान्स कि संयुक्त टीम ने शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर कि सुचना पर थाना सदर बाजार इलाके के खलासी लाइन रेलवे क्रासिंग के पास से एक आयशर ट्रक को कब्जे में लिया था जिसमें हरियाणा मार्क कि अवैध शराब भरी हुई थी।

इस शराब को सहारनपुर के रस्ते हरियाणा से बिजनौर ले जाया जा रहा था जहाँ से ये शराब उत्तराखंड में जगह-जगह सप्लाई होना था।पकड़ी गई शराब 630 पेटी है जिसमें 470 पेटी क्रेजी विह्स्की और 160 पेटी पार्टी स्पेशल कि है।जिसकी कीमत बाजार में लगभग 9 लाख बताई जा रही है।पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग पंजाब से डिस्ट्रली के फर्जी कागज बनाकर अलग-अलग राज्यों और जिलों में अरुणाचल प्रदेश के नाम से सप्लाई करते थे।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से सुशील कपिल की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top