You are here
Home > slider > भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया, जीत के हीरो रहे चाइनामैन

भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया, जीत के हीरो रहे चाइनामैन

भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया

Share This:

भारत ने अपने 100वें टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आयरलैंड को 208 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरा आयरलैंड इसे हासिल करने में नाकामयाब रहा और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 132 रन बनाए।

भारत का पहला विकेट 160 के स्कोर पर गिरा।  रोहित ने 61 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। वहीं, शिखर धवन भी पूरी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 45 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से  74 रन बनाए। वहीं भारत का पहला विकेट 160 के स्कोर पर गिरा। टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 6 गेंदों में 10 रन बनाए और 186 के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे। आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट पीटर चेज ने लिए। चेज ने अपने 20वें ओवर में तीन भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, इनमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Top