पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से शांतिकुंज के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के बाद उन्होंने केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना पर ही सवाल उठा दिए थे। वहीं इसके बाद अब उन्होंने राहुल गांधी पर एक बड़ा बयान दिया है।
राहुल गांधी की शक्ल पसंद नहीं
डॉ. प्रणव ने अपने बयान में कहा कि अगर राहुल गांधी शांतिकुंज आते हैं तो उन्हें अमित शाह की तरह कोई विशिष्ट अधिमान नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राहुल की शक्ल उन्हें अच्छी नहीं लगती और साथ ही उन्हें कांग्रेस की नीतियां भी पसंद नहीं हैं। इसके साथ ही पंड्या ने आचार्य सभा की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान निर्मलता और संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी और काम करने की जरूरत है।
भाजपा से नाराज नहीं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि भाजपा से उनकी नाराजगी और 2019 में वो समर्थन देंगे या नहीं। इस पर पंड्या ने कहा कि वो नाराज नहीं हैं, लेकिन भाजपा को जो उन्हें इशारा करना था वो उन्होंने कर दिया है।