झारखंड के खूंटी के घाघारा इलाके में पुलिस के जवान और पत्थलगड़ी समर्थक आदिवासी एक दूसरे से भिड़ गए। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ गांवों में बड़ी संख्या में आदिवासी आए थे। वहीं जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया।
वहीं इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं गुस्साए लोगोने खूंटी से बीजेपी के सांसद कड़िया मुंडा के घर का घेराव किया और सुरक्षा में तैनात 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को अगवा कर लिया। साथ ही इन सुरक्षाकर्मियों के हथियार लूट लिए। ग्रा सभा के नेता युसूफ पूर्ति का कहना है कि जिला प्रशासन ने आदिवासियों के साथ नक्सलियों जैसा बर्ताव किया है।