बुधवार को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को देर रात भारी बारिश के चलते रोक दिया गया है। अमरनाथ यात्रा के लिए आए यात्रियों को फिलहाल बेस कैंप में ही रूकने को कहा गया है। आपको बता दें कि, इस साल अमरनाथ के लिए 2 लाख लोगों ने रजिस्टर कराया है। 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का पहला जत्था 27 जून को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ था। लेकिन पहले दिन ही भारी बारिश होने के चलते यात्रा को रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 48 घंटों तक बारिश होने की संभावना है। इस साल प्रशासन अमरनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहनों का ट्रैक रखने के लिए रेडियो आवृत्ति (आरएफ) टैग का उपयोग कर रहा है। इस पहले जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं।
Pahalgam: #Visuals from #AmarnathYatra base camps after the ‘yatra’ was stalled due to heavy rainfall. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/uQg38Gtz3Z
— ANI (@ANI) June 28, 2018