You are here
Home > slider > गाजियाबाद में हुई बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

गाजियाबाद में हुई बारिश ने खोली नगर निगम की पोल

Share This:

गाजियाबाद में आज हुई थोड़ी सी बारिश के बाद नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है।जगह-जगह  सड़को पर जल भराव हो गया है।लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है।नवयुक मार्किट जहाँ पर नगर निगम ऑफिस है,वहां पर सड़कों का हाल बद से बद्द्तर हो रहा है।तस्वीरों में आप देख सकते है की सड़को पर पानी भरा हुआ है,और सड़क किनारे बने नाले लबा लब भरे हुए हैं।

यहां देखें नालों के हालः-

इस बारिश से पहले ही कल हमने आपको बता दिया था कि कैसे गाजियाबाद के नालों का हाल बेहाल है और आज हुई बारिश हमारी खबर को सही साबित करते हुए नगर निगम की पोल खोलने का काम किया है।गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में गौशाला अंडरपास में कई फुट पानी भरा हुआ है।जिसमें कई वाहन फंस गए हैं।विजयनगर का संपर्क शहर के इलाके से भी टूट गया है।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top