You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > नेता जी का कहना है,मीडिया करे मुजरिमों पर कार्यवाही

नेता जी का कहना है,मीडिया करे मुजरिमों पर कार्यवाही

Share This:

कोतवाली पिलखुवा के रामा मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।वीके सिंह ने इस मौके पर कहा के 95℅ सैनिक  गांवों से आते है,सभी को अपने बच्चों को सेनिको की वीर गाथा सुनानी चाहिए।वहीं शहीदों के परिजनों को किसी भी समस्या का निवारण करने के लिए हमारी  सरकार प्रतिबंध है।

मगर यह हमारा भी कर्तव्य है कि हम सब को शहीदों के परिजनों का ख्याल रखना चाहिए।मीडिया कर्मियों के बझेड़ा में भीड़ द्वारा कासिम की हत्या के मामले पर पूछे सवाल के जवाब में उन्होने कहा की गौकसी की अफवाफ का कोई मामला नही था।मामला रोडरेज का था जिसमे पुलिस ने मामले में कार्यवाही कर कुछ लोगों को जेल भी भेज दिया है।

जब उनसे घटना की वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वीडियो पर ही सवाल खड़े कर दिए और जब पूछा गया कि अगर वीडियो गलत है तो ऐसी वीडियो वायरल करने वालों पर कार्यवाही की जानी चाहिए,तो मंत्री जी उलटा पत्रकारों से ही वीडियो बनाने वालों पर कार्यवाही करने की बात करने लगे और वहां से चले गए।

अगर मीडिया का काम कार्यवाही करने का है तो सरकार और स्थानीय पुलिस का काम क्या है?

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top