आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से कराई गई इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा 2018 आर्ट्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट अच्छे रहे। इस साल 12430 छात्र फर्स्ट डिविजन, 88805 छात्र द्वितीय श्रेणी में और तृतीय श्रेणी में 30 हजार 943 छात्र पास हुए हैं।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
राज्य में पहला स्थान खूंटी का रहा, जहां पर 92.51 फीसदी बच्चे उतीर्ण हुए। वहीं दूसरे पायदान पर लोहरदगा और तीसरे स्थान पर रांची रहा। वहीं इस साल 72.62 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। काउंसिल के चेरमैन ने परीक्षा का रिजल्ट जारी किया।