You are here
Home > slider > अमरनाथ जाने वाले 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए कुछ ऐसी है सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकता ‘पर’

अमरनाथ जाने वाले 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए कुछ ऐसी है सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकता ‘पर’

Share This:

बाबा बर्फानी की यात्रा आज बुधवार से शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं। यात्रा के लिए आज कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया है। वहीं इस साल 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है। ये यात्रा 40 दिन तक चलेगी यानि 27 जून से लेकर 26 अगस्त तक।

ऐसे हैं सुरक्षा के इंतजाम

अमरनाथ यात्रा को लेकर पहले ही खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेना, सीआपीएफ समेत कमांडो को इस यात्रा की सुरक्षा का जिमा दिया गया है। वहीं ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इस बार सुरक्षा का खतरा बड़ा है, इसलिए तकनीक के आधार पर पूरे रूट की सुरक्षा की जाएगी।

17 फीसदी ज्यादा सुरक्षा बल तैनात

इस साल पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पिछले साल सुरक्षा बलों की 204 कंपनियों को तैनात किया गया था, वहीं इस साल 238 कंपनियों को तैनात किया गया है। सेना और सरकार किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। इसलिए इस बार सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Reply

Top