You are here
Home > slider > FIFA WC 2018: करो या मरो मुकाबले में हारा आइसलैंड, क्रोएशिया ने 2-1 से हराया

FIFA WC 2018: करो या मरो मुकाबले में हारा आइसलैंड, क्रोएशिया ने 2-1 से हराया

Share This:

21वें फीफा विश्वकप में मंगलवार देर रात को क्रोएशिया और आइसलैंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से मात देकर आइसलैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस जीत के साथ ही क्रोएशिया ने शानदार तरीके से ग्रुप स्टेज मुकाबले में जीत के साथ अंत किया और ग्रुप डी में पहले पायदान पर रही।

क्रोएशिया का दबदबा कायम

क्रोएशिया की ओर से मैच का पहला गोल मिलन बडेल्ज ने मैच के 53वें मिनट में गोल किया। मैच में एक गोल से पीछड़ने के बाद से आइसलैंड बराबरी की कोशिश में थी और 74वें मिनट में उसकी किस्मत ने उसका साथ दिया जब पेनाल्टी एरिया में गेंद क्रोएशिया के डिफेंडर के हाथ से टकराई गई और आइसलैंड को पेनाल्टी मिली, जिसे सिगुर्डसन गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।  क्रोएशिया के खिलाड़ी इवान पेरिसिक ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में गोल कर आइसलैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

क्रोएशिया से पार नहीं पा सकी आइसलैंड  

आइसलैंड के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था। क्योंकि अगर इस मैच में आइसलैंड की  जीत जाती तो उसके अगले दौर में जाने की संभावनाएं थीं। लेकिन आइसलैंड क्रोएशिया की टीम से पार न पा सकी और हार के साथ ही सफर का अंत हु्आ।

क्रोएशिया ने ग्रुप दौर का अंत तीन मैचों में तीन जीत हासिल कर नौ अंकों के साथ किया। वहीं अर्जेटीना तीन मैचों में एक हार, एक जीत, एक ड्रॉ से चार अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही।जबकि नाइजीरिया तीन अंकों के साथ तीसरे और आइसलैंड एक अंक के साथ चौथे स्थान पर रही। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दोनों टीमों नें अगले दौर में अपनी जगह बनाई।

 

Leave a Reply

Top