You are here
Home > slider > बिहार में शराब बंद लेकिन बलिया के रास्ते हो रही है तस्करी

बिहार में शराब बंद लेकिन बलिया के रास्ते हो रही है तस्करी

Share This:

बिहार में शराब बंदी के बाद यूपी के बलिया के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है।जहाँ पुलिस ने 52 लाख रुपये की शराब एक ऐसे ट्रक से बरामद की है जिस ट्रक में लह्सुन और प्याज के बीच छिपा कर ले जाया जा रहा था।पुलिस ने  ट्रकों से  दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बिहार में शराब बंदी के बाद से यूपी के बलिया के रास्ते शराब की तस्करी बढ़ गयी है।तस्कर रोज नए-नए तरीके अपना कर बलिया के रास्ते बिहार शराब भेज रहे हैं।बलिया पुलिस आज  एक ट्रक को पकड़ने में कामयाब हुई है।पुलिस ने   ट्रकों से 52 लाख रुपये की शराब के साथ  2  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है,दोनों पंजाब प्रांत के रहने वाले  हैं,पुलिस ने बताया कि फेफना के पास ट्रक की चेकिंग के दौरान 790 पेटी यानी 6825 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Top