नई दिल्ली। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अश्विनी कुमार चोपड़ा से माफ़ी मांगने की मांग नहीं की हैं और उन्होंने मुझे ‘ठुमकेवाली’ (नाचनेवाली) कहकर अच्छा किया है।
सपना ने रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय का दौरा करने के तुरंत बाद चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह तय करना होगा कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है, चुनाव जीतना या ‘ठुमका’।
इसके बारे में बात करते हुए, सपना ने एएनआई को बताया कि मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हूं। मुझे इस क्षेत्र में कोई रूचि नहीं है। किसी की टिप्पणी पर कुछ भी कहना बेकार की बात है। वह एक राजनेता है उन्हें तो बहुत सोच समझकर बयान देना चाहिए। फिर भी अगर उन्होंने मुझे कुछ कहा है तो उससे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने जो कहा है, वे बहुत अच्छा किए हैं।
सपना ने आगे कहा कि जब कोई व्यक्ति बोलता है तो उसकी बात किसी विचारधारा पर आधारित होती है। आप किसी को भी बोलने से नहीं रोक सकते हैं। किसी को बोलेने से रोकना मेरा काम नहीं है। मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना है। कुछ लोग हैं जो मुझे इस नाम से बुलाते हैं, जो हमको खराब लगता है, लेकिन मेरे ऊपर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं नहीं चाहता कि वह मुझसे माफी मांगे, क्योंकि वे मुझसे बहुत बड़े हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।
गौरतलब है कि हरियाणा के करनाल जिले में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के सांसद ने कहा था कि कांग्रेस में पहले से ही नाचने वाले बहुत लोग हैं। अब कांग्रेस पार्टी को यह तय करना होगा कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है चुनाव जीतना या ठुमका लगाना।
बता दें, सपना चौधरी ने 24 जून को सोनिया गांधी से मिलने के लिए उनके कार्यालय तक गई थी। हालांकि, वह यूपीए अध्यक्ष से मिल नहीं पाई थी।
मीडिया के साथ बातचीत करते हुए चौधरी ने कांग्रेस और सोनिया गांधी की के प्रति अपनी आस्था जताई थी, जिससे यह कयास लगाए जाने लगे थे कि निकट भविष्य में वह पार्टी में शामिल हो सकती हैं।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस-सीजन 11’ में जाकर और नृत्य के जरिए खूब सुर्खियां बटोरी थी।
आखिर में उन्हें फिल्म ‘वेरी की वेडिंग’ में एक नृत्य करते हुए देखा गया था।