You are here
Home > slider > हापुड में फर्जी तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 1 लाख रूपय की दवाइयां सीज

हापुड में फर्जी तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा, 1 लाख रूपय की दवाइयां सीज

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना देहात छेत्र में मंडल स्तरीय ड्रग विभाग की टीम ने दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की जिसमें करीब एक लाख रूपय की दवाइयां मौके से बरामद की गई।जिनमें संवेदनशील और एक्सपायरी डेट की दवाइयां शामिल हैं।मंडल स्तर अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई के दौरान मिली सभी दवाइयों को जप्त कर लिया और जांच के लिए सैंपलिंग कर भेज दिया है।

इन दवाइयों से कई लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद शिकायत शासन स्तर पर की गई थी।जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,तो वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी सलाई में इस टीम ने दो मेडिकल स्टोरों पर दो टीमों में अलग-अलग रेड की।

जिन स्थानों पर विभाग की टीम द्वारा रेड की गई उनको लेकर कई शिकायतें शासन को प्राप्त हुई थी,जिनमें इन मेडिकल स्टोरों से दवाई खरीदने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई थी।इसी सूचना के बाद आज मेरठ मंडल स्तरीय 6 सदस्य टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

[हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी की रिपोर्ट]

Leave a Reply

Top