You are here
Home > breaking news > पीएम मोदी ने आपातकाल को बताया काला दिवस

पीएम मोदी ने आपातकाल को बताया काला दिवस

Share This:

आज भारतीय जनता पार्टी आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर देशभर में काला दिवस मना रही है।  इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे है। आपातकाल को लेकर मोदी ने कहा कि,  इमरजेंसी को कांग्रेस और उसकी सरकार का विरोध करने के लिए नहीं बनाया जाता।

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देश को पता नहीं था कि सत्तासुख के मोह में, परिवारभक्ति के पागलपन में देश के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोगों ने देश को जेलकारखाना बना दिया था।  उन्होंने कहा कि उस दौरान डराया जाता था कि देखो, तुम्हारे ऊपर मीसा लगने वाली है तुम जेल में चले जाओगे।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “आपातकाल के दौरान गणमान्य राजनेताओं को जेल में डाल दिया गया था। एक परिवार के लिए संविधान का दुरुपयोग किया गया, सत्ता सुख के लिए अपनी ही पार्टी को तबाह कर दिया गया। न्यायपालिका को भी डराया धमकाया गया।” उन्होंने कहा कि ,”जब-जब कांग्रेस पार्टी या एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है कि देश संकट से गुजर रहा है, देश में भय का माहौल है इससे देश को सिर्फ हम ही बचा सकते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “इनके लिए देश, परंपरा, लोकतंत्र कुछ भी मायने नहीं रखता है। जो लोग परिवार की सेवा कर रहे थे, उनके लिए पांचों उंगलियां घी में थीं। देश ने कभी सोचा नहीं था कि इन लोगों को कोर्ट में चार्ज हो सकता है, भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर छूटे हुए हैं। अब जब जमानत पर हैं तो सबसे बड़े जज को महाभियोग के नाम पर डरा दो कि नीचे का कोई जज आवाज नहीं ला सके।”

Leave a Reply

Top