You are here
Home > slider > जौनपुर – नगर पालिका कर्मचारियों के विरुद्ध धरने पर बैठे सभासद

जौनपुर – नगर पालिका कर्मचारियों के विरुद्ध धरने पर बैठे सभासद

Share This:

जौनपुर शाहगंज नगर पालिका के सभासद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए तथा अपनी ही नगर पालिका के कर्मचारियों के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे और यह मांग करने लगे कि जब तक यहां साफ सफाई स्वच्छ पानी अच्छा व्यवहार और भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा, हम अपने धरने को समाप्त नहीं करेंगे।
इस संबंध में जब सभासदों से बात की गई तो सभासद अर्पित जायसवाल ने कहा कि हमारे यहां जो नल का पानी आता है वहां अत्यंत ही दूषित एवं गंदा होता है, जो साफ सफाई वाले कर्मचारी हैं वह अपना काम सही नहीं करते हैं जो करते भी हैं वह कूड़े-करकट का ढेर इधर उधर लगा देते हैं जिससे आमजन त्रस्त है। क्योंकि हम लोग सभासद हैं इसलिए जनता को हमें जवाब देना पड़ता है, इसी प्रकार अन्य सभासदों ने भी अपनी मांग को दोहराया इसी क्रम में शिव प्रकाश अग्रहरि सभासद ने अपनी मांगों को रखा तथा कहा कि हमें इस बात का दुख है कि हम इस नगर पालिका के सभासद होते हुए भी अपनी मांगों को लेकर हमें अनशन करना पड़ रहा है, कायदे से तो होना यह चाहिए था कि हमारे नगर पालिका के कर्मचारी एवं अधिकारी नगर पालिका को स्वच्छ सुंदर और सुव्यवस्थित रखे जिससे हम जब भी जनता के पास जाते तो जनता हंसकर हमारा स्वागत करती।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे

Leave a Reply

Top