रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप के 21वें संस्करण में सोमवार को रूस और उरग्वे के बीच मैच हुआ। मैच में उरुग्वे ने रूस को 3-0 से हरा दिया। इस जीत से उरुग्वे की टीम तीन मैचों में तीन जीत हासिल करते हुए नौ अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही, जबकि रूस ने दो जीत और एक हार के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई।
ग्वे की ओर से टीम के स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज ने मैच के पहले हाफ के 10वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। जबकि 90वें मिनट में कवानी ने टीम की ओर से तीसरा गोल दागा। इससे पहले रूस के डेनिस चेरीशेव के आत्मघाती गोल से उरुग्वे ने रूस को 2-0 से बढ़त बनाई।
प्री-क्वार्टर फाइनल में अब उरुग्वे का सामना 30 जून को ग्रुप बी के उपविजेता से होगा, जबकि रूस को इसके अगले दिन एक जुलाई को ग्रुप-बी के विजेता से भिड़ना होगा।