You are here
Home > slider > FIFA WC 2018 : मोरक्को और स्पेन के बीच खेला गया मैच रहा ड्रॉ, स्पेन पहुंचा प्री-क्वार्टर फाइनल में

FIFA WC 2018 : मोरक्को और स्पेन के बीच खेला गया मैच रहा ड्रॉ, स्पेन पहुंचा प्री-क्वार्टर फाइनल में

Share This:

फीफा विश्व कप 2018 में स्पेन और मोरक्को के बीच खेला गया ग्रुप-बी का बेहद रोमांचक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस ड्रॉ के साथ ही स्पेन अंतिम-16 में जगह बनाने में सफल रहा। स्पेन ने ग्रुप स्तर के तीन मैचों पांच अंक हासिल किए और अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मोरक्को इस ग्रुप में दो हार और एक ड्रॉ के साथ अंतिम पायदान पर रहा।

मोरक्को ने मैच के पहले हाफ में ही स्पेन पर 1-0 से बढ़त बना ली थी। मोरक्को की ओर से मैच का पहला गोल 14वें मिनट में खालिद बोउतेब ने किया और मोरक्को को 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन स्पेन की ओर से मैच के 19वें मिनट में इस्को ने गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच का पहला हाफ मोरक्को और स्पेन के बीच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। स्पेन मौके गंवा रही थी लेकिन मोरक्को को 81वें मिनट में नेसरी ने कॉर्नर पर हेडर के जरिए शानदार गोल करते हुए मोरक्को को 2-1 से आगे कर स्पेन की मुसीबतों को बढ़ा दिया। स्पेन ने 91वें मिनट में गोल कर मैच को ड्रॉ पर खत्म किया।

विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन का सामना रविवार को मेजबान रूस से होगा।

Leave a Reply

Top