You are here
Home > अन्य > FIFA WC 2018 : ईरान और पुर्तगाल के बीच मैच ड्रॉ, पुर्तगाल पहुंचा अंतिम-16 में

FIFA WC 2018 : ईरान और पुर्तगाल के बीच मैच ड्रॉ, पुर्तगाल पहुंचा अंतिम-16 में

Share This:

सरान्स्क : रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में सोमवार को तीसरा मुकाबला पुर्तगाल और ईरान के बीच हु्आ। ईरान ने मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को 1-1 की बराबरी से ड्रॉ पर रोक दिया। ईरान की ओर से मैच के इंजरी टाइम में करीम अंसारीफर्ड ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल ग्रुप स्तर में दूसरे पायदान पर रहा औऱ टूर्नामेंट के अंतिम-16 में जगह बनाई जबकि ईरान तीन मैचों में केवल चार अंक ही हासिल कर पाया। ईरान तालिका में तीसरे पायदान पर रहा।

इससे पहले पुर्तगाल की और रिकार्डो क्वेरेशमा ने मैच के 44वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। रिकार्डो को आंद्रे सिल्वा ने बॉल को पास किया और उन्हें गेंद को गोल पोस्ट करने के पास किया।

मैच समाप्त होने से पहले इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में रैफरी ने वीएआर की मदद ली और ईरान को पेनाल्टी मिली। करीम अंसारीफर्द ने गेंद को गोल में डालकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। ईरान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। अगर ईरान इस मैच को जीत जाता तो उसकी नॉकआउट में प्रवेश करने की उम्मीदें जीवंत रहती।

 

 

Leave a Reply

Top